24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिलाओं को रोजगार के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा

महिलाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से सेवा शक्ति केंद्र के बैनर तले शुक्रवार को समन्वय बैठक का आयोजन किया गया.

टिकारी. महिलाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से सेवा शक्ति केंद्र के बैनर तले शुक्रवार को समन्वय बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में महिलाओं को विभिन्न तरह के रोजगार परक कार्य, सरकार द्वारा लायी गयी कल्याणकारी योजना के बारे में विस्तार से बताया गया. बैठक में मौजूद जीविका के परियोजना प्रबंधक उत्तम कुमार ने जीविका द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की जानकारी दी तथा कहा कि जीविका से जुडे महिलाएं लगातार सशक्त हो रही हैं. अनुमंडल अस्पताल से आये आरोग्य मित्र निखिल कुमार रंजन ने आयुष्मान भारत योजना की जानकारी दी. गैर सरकारी संस्था के हिटलर ने बताया कि आरआर केंद्र के माध्यम से शीघ्र ही महिलाओं को रोजगार के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा व घरेलू उत्पादन को बढ़ावा दिया जायेगा. सेवा शक्ति केंद्र की सुपरवाइजर अंजना शुक्ला ने बताया कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए हर सम्भव संस्थान द्वारा मदद की जायेगी. आयोजित बैठक में ललिता कुमारी, वंदना कुमारी, नेहा कुमारी, वार्ड पार्षद अनिरुद्ध शर्मा, मो रियाज अंसारी, शिवपूजन मांझी सहित कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel