गया जी.
महिला कल्याण संगठन की ओर से बुधवार को यात्रियों को पानी पिलाया. संगठन की अध्यक्ष चित्रा सिंह ने बढ़ते तापमान के साथ भीषण गर्मी को ध्यान में रखकर ट्रेन में यात्रा कर रहे लोगों व प्लेटफाॅर्म पर ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों को ठंडा, शुद्ध और स्वच्छ पेयजल नीबू-पानी व ग्लूकोज आदि उपलब्ध कराया. इसमें विशेष रूप से सामान्य और अनारक्षित डिब्बों में यात्रा करने वाले यात्री शामिल थे, जो अक्सर गर्मी से सबसे अधिक प्रभावित होते हैं. इस मौके पर संगठन की उपाध्यक्ष स्मिता सिंह, मीता नारी, सचिव शालिनी भूषण, संयुक्त सचिव सोमा चटर्जी व अन्य सदस्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

