इमामगंज. उत्तराखंड के हरिद्वार में 23 से 25 जून तक आयोजित ताइक्वांडो नेशनल चैंपियनशिप प्रतियोगिता में इमामगंज के पथरा गांव के रहनेवाले केशो महतो मेमोरियल डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजेश सिन्हा दांगी के बेटे अर्श राज दांगी ने स्वर्ण पदक जीता है. गौरतलब है कि इससे पहले अर्श राज दांगी ने रांची में भगवान बिरसा मुंडा ओपन नेशनल ट्रॉफी में स्वर्ण पदक, तेलंगाना नेशनल में स्वर्ण पदक, उज्जैन ओपन नेशनल में स्वर्ण व उत्तराखंड सीबीएसइ नेशनल में रजत, बिहार स्टेट चैंपियनशिप में तीन बार स्वर्ण पदक हासिल किया है. स्वर्ण पदक हासिल करने पर पूर्व विधायक सतीश कुमार, राजद के वरिष्ठ नेता रंजीत कुशवाहा, अजय दांगी, गोलू दांगी, कांग्रेस नेता गिरेंद्र कुमार ऑल इंडिया दांगी क्षत्रिय संघ के राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र दांगी, प्रदेश महासचिव अरुण कुमार दांगी, प्रदेश अध्यक्ष विजय दांगी, जदयू के जिला उपाध्यक्ष (खेल प्रकोष्ठ ) आनंद कुमार, जदयू के पूर्व जिला महासचिव मिथलेश सिंह दांगी, बृजमोहन प्रसाद, प्रहलाद प्रसाद व विकास कुमार सहित अन्य लोगों ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है