नयी रेल लाइन बिछाने के लिए बन रहा पुल
संवाददाता, गया जी.
रेल परियोजना के तहत ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (पूर्वी समर्पित माल ढुलाई गलियारा) के लिए गया जी जिले में नयी रेल लाइन बिछाने के कार्य में तेजी आयी है. अब आरओबी के लिए गड्ढे किये जाने लगे हैं. पाइलिंग टेस्टिंग के बाद पिलर बनाने के लिए कंडी नवादा में अधिग्रहित भूमि पर गड्ढे किये जा रहे हैं. इस संबंध में एलएंडटी के पदाधिकारी पवन सिंह ने बताया कि गया जी जिले में डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के लिए अलग से नयी रेल लाइन बिछाने के कार्य किये जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि कंडी नवादा मौजा के छोटकी नवादा में पाइलिंग टेस्ट के बाद पिलर का कार्य शुरू किया गया है. उन्होंने बताया कि इस जगह पर आरओबी का निर्माण किया जाना है. इसी के तहत कार्य तेजी से किया जा रहा है. इसके लिए गया जी जिले के 14 राजस्व ग्राम (मौजा) की भूमि का अधिग्रहण कर लिया गया है. इसमें सदर अंचल काष्ठा, कटारी, दुर्वे, कुजापी, नेयजीपुर, कंडी नवादा, मानपुर अंचल की जमीन आदि राजस्व ग्राम की जमीनें शामिल हैं. श्री सिंह ने बताया कि रामशिला-प्रेतशिला रोड पर पहले से ही गया-पटना रेलखंड पर एक समपार फाटक संख्या 63/बी गोविंदपुर गुमटी है. साथ ही रामशिला-प्रेतशिला रोड पर यातायात बाधित नहीं हो, इसके लिए यहां आरओबी बनाया जाना है. बता दें कि लुधियाना से लेकर डेहरी-ऑन-सोन तक इस परियोजना के तहत नयी लाइन बिछायी गयी है. इस पर डीएफसीसी की ट्रेन चल रही है. डेहरी से डानकुनी के बीच गया जी जिले के काष्ठा स्टेशन और मानपुर जंक्शन के बीच घुमावदार रेल लाइन बिछायी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है