मांगों को लेकर होगी अनिश्चितकालीन हड़ताल
संवाददाता, गया जी.
10 सूत्री मांगों को लेकर बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ (गोप गुट) के कर्मियों का चरणबद्ध आंदोलन जारी है. इस आंदोलन के तहत संघ से जुड़े कर्मचारी 25 से 27 जून तक काला बिल्ला लगाकर अपने-अपने कार्यालय में लंच के समय प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके तहत गुरुवार को गया समाहरणालय के अनुसचिवीय कर्मचारी संघ (गोप गुट) के कर्मियों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों की ओर से सरकार के विरुद्ध नारेबाजी भी की गयी. प्रदर्शन का नेतृत्व बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ (गोप गुट) गया शाखा के अध्यक्ष कुमार कुणाल प्रसाद यादव व सचिव रंजन कुमार ने किया. प्रदर्शन कर रहे कर्मियों को बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) के पूर्व राज्याध्यक्ष जियालाल व जिला सचिव पवन कुमार तिवारी ने भी संबोधित किया. प्रदर्शन कर रहे कर्मियों ने बताया कि मांगें पूरी नहीं हुईं, तो आंदोलन को और तेज करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल भी की जायेगी. इनकी मुख्य मांगों में गैर संवर्गीय पदों की तर्ज पर प्रधान लिपिक, प्रशाखा पदाधिकारी व सहायक प्रशासी पदाधिकारी की वरीयता एवं योग्यता के आधार पर बिहार प्रशासनिक सेवा के पदों पर प्रोन्नति में 25 प्रतिशत पद आरक्षित करने, रूपांतरित सुनिश्चित वृत्ति उन्नयन योजना के अंतर्गत वित्तीय उन्नयन अगले ग्रेड वेतन/लेवल के बदले प्रोन्नति के पद सोपान के ग्रेड वेतन में करने, कार्य स्थलों पर सभी कर्मियों के लिए निःशुल्क आवास का प्रबंध करने, लिपिकों, अन्य कर्मियों व उनके अश्रितों को कैशलेश चिकित्सा व्यवस्था 25 लाख रुपये तक कराने का प्रावधान करने आदि शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है