गया जी. वाराणसी स्थित मणिकर्णिका घाट के समीप स्थित सतुआ बाबा आश्रम के पीठाधीश्वर जगतगुरु श्री संतोषाचार्य जी महाराज उर्फ सतुआ बाबा रविवार को राजगीर से विष्णुपद मंदिर पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने मंदिर के गर्भ गृह स्थित भगवान श्रीविष्णु चरण व मंदिर में स्थापित अन्य देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना व तुलसी अर्चना की. इनके साथ श्री रामानुजाचार्य मठ के पीठाधीश्वर जगतगुरु स्वामी वेंकटेश प्रपन्नाचार्य जी महाराज भी मौजूद थे. बताया गया कि मुरारी बापू जी महाराज का राजगीर में आयोजित प्रवचन कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद वापस अपने आश्रम जाने के क्रम में सतुआ बाबा जी महाराज विष्णुपद मंदिर पहुंचे व भगवान श्रीविष्णु चरण की पूजा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है