गया जी. मोरारजी देसाई योग व रिसर्च संस्थान, आयुष मंत्रालय व आरोग्यम वैलनेस योगा के संयुक्त तत्वावधान में गांधी मैदान में 16 जून को योग उत्सव का आयोजन किया जायेगा. यह जानकारी गुरुवार को योग केंद्र पर आयोजित प्रेस वार्ता में कार्यक्रम के संयोजक प्रमोद कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि 21 जून को आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की जागरूकता को लेकर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. योग उत्सव में 1000 से अधिक लोगों को आने की संभावना है. उन्होंने बताया कि बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री, प्रमोद लडडू भंडार के एमडी प्रमोद कुमार भदानी, सहित शहर के कई गणमान्य व्यक्तियों, सामाजिक संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में आमंत्रित किया जा रहा है. बताया कि योग उत्सव के मुख्य प्रशिक्षक योगाचार्य प्रिंस प्रकाश होंगे. उनके सहयोगी के रूप में शनि शर्मा व नंदनी कुमारी रहेंगे. कार्यक्रम के दौरान अस्थायी चिकित्सा केंद्र, पानी की व्यवस्था व अन्य जरूरी साधनों की व्यवस्था की रहेगी. इस मौके पर आयोजन समिति की सदस्य उषा किरण, अनामिका कुमारी, योगाचार्य राजन कुमार भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है