गया जी. 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बोधगया के जयप्रकाश उद्यान में “योग संगम” का आयोजन किया जायेगा, जिसमें केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी मुख्य अतिथि होंगे. यह कार्यक्रम सीयूएसबी द्वारा जिला प्रशासन और आइआइएम बोधगया के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है. इसकी जानकारी सीयूएसबी के कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह ने “योग चेतना रैली” के दौरान दी. रैली सीयूएसबी परिसर से निकलकर धर्मशाला गांव तक निकाली गयी, जिसमें बड़ी संख्या में शिक्षक, छात्र और कर्मचारी शामिल हुए. पहले योग संगम का आयोजन कालचक्र मैदान में प्रस्तावित था, लेकिन अब इसे जयप्रकाश उद्यान में किया जायेगा. कार्यक्रम में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिभागियों की भागीदारी रहेगी. कुलपति ने आम लोगों से बड़ी संख्या में शामिल होने का आह्वान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है