गया. गया रेलवे स्टेशन स्थित बागेश्वरी गुमटी के पास रविवार को मालगाड़ी की चपेट में आने से एक युवक घायल हो गया. घायल युवक की पहचान बैरागी के रहनेवाले रोशन मांझी के रूप में की गयी है. आसपास के लोगों ने बताया कि रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान मालगाड़ी की चपेट में आने से घायल हो गया. हालांकि, घटनास्थल पर लोगों के सहयोग से उसे निजी क्लिनिक में इलाज कराया गया. खतरे से बाहर बताया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है