गया जी. जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने रविवार को ऑपरेशन सतर्क के तहत गया रेलवे स्टेशन पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान प्लेटफॉर्म से एक युवक को 97 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवक की पहचान चंदौती थाना क्षेत्र के कटारी हिल निवासी लक्की कुमार के रूप में हुई है. रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह और आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने बताया कि चेकिंग के दौरान लक्की कुमार को प्लेटफॉर्म पर तेजी से भागते देखा गया. इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए सहायक उप निरीक्षक पवन कुमार, आरक्षी मुकेश कुमार, राकेश कुमार सिंह, अमित कुमार, देवेंद्र प्रसाद, सीआइबी के सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार चौधरी समेत अन्य जवानों की टीम ने उसे पकड़ लिया. तलाशी के दौरान युवक के पास से अलग-अलग ब्रांड की कुल 97 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी. गिरफ्तार युवक के खिलाफ रेल थाना गया में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. रेल प्रशासन ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ इसी तरह की सतत कार्रवाई जारी रखने की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है