28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मवेशी चोरी के संदेह में युवक की पिटाई, अस्पताल में भर्ती

थाना क्षेत्र के कठिऔध गांव में शुक्रवार की देर रात एक युवक को मवेशी चोर के संदेह में ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर पिटाई कर दी.

फतेहपुर. थाना क्षेत्र के कठिऔध गांव में शुक्रवार की देर रात एक युवक को मवेशी चोर के संदेह में ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर पिटाई कर दी. घायल युवक को बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया. फिलहाल उसका इलाज मगध मेडिकल कॉलेज, गया में चल रहा है. पुलिस ने युवक की पहचान फतेहपुर थाना क्षेत्र के कांटी मोड़ निवासी के रूप में की है. मामले की जानकारी देते हुए कठिऔध गांव निवासी देवनंदन यादव ने बताया कि शुक्रवार रात युवक उनके घर में चुपचाप प्रवेश कर खटाल तक पहुंच गया. अचानक घरवालों की नींद खुली और शोर मचाया गया, जिससे आसपास के ग्रामीण मौके पर जुट गये. ग्रामीणों ने युवक को पकड़ लिया और बिना देर किये उसकी पिटाई कर दी। देवनंदन यादव के अनुसार, युवक के दो अन्य साथी मौके से फरार हो गये.

पुलिस कर रही मामले की जांच

घटना के संबंध में थाना प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि घायल युवक को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. फिलहाल किसी मवेशी की बरामदगी नहीं हो सकी है. युवक वास्तव में चोर है या नहीं, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा. गौरतलब है कि यह घटना ऐसे समय में हुई है जब पिछले एक महीने में छह गांवों में मवेशी चोरी की एक दर्जन घटनाएं सामने आयी हैं. इस वजह से क्षेत्र के पशुपालकों में डर और आक्रोश का माहौल है. ग्रामीणों की मांग है कि रात्रि गश्त बढ़ायी जाये और मवेशी चोरी गिरोह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel