26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवा कांग्रेस ने निकाली बाइक रैली

राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पूरे बिहार में मां-बहन सम्मान योजना का कर रही पंजीकरण

राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पूरे बिहार में मां-बहन सम्मान योजना का कर रही पंजीकरण

फोटो- गया- संजीव- 214 व 215

संवाददाता, गया जी.

गया जिला युवा कांग्रेस ने पलायन रोको, नौकरी दो के स्लोगन के साथ शुक्रवार को बाइक रैली का आयोजन किया. इस रैली का नेतृत्व बिहार युवा कांग्रेस के प्रभारी मोहम्मद शाहिद ने किया. बाइक रैली के काफिले के साथ मौके पर कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी रहे अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव, नगर निगम के मेयर गणेश पासवान, कांग्रेस के युवा जिलाध्यक्ष विशाल कुमार सिन्हा, जितेंद्र वर्मा सहित अन्य मौजूद रहे. बाइक रैली डेल्हा से निकल कर मिर्ज़ा ग़ालिब, काशीनाथ मोड़, जीबी रोड,-चौक, रमना रोड होते हुए धर्मसभा भवन पहुंचाी, जहां महिला न्याय संवाद आयोजित कार्यक्रम में सभी नेताओं ने संबोधित किया. कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं के बीच माई-बहिन मान योजना की जानकारी व मेगा कैंप का आयोजन किया गया. सैकड़ों महिलाओं का रजिस्ट्रेशन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार युवा कांग्रेस के प्रभारी मोहम्मद शाहिद मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विशाल कुमार व मंच संचालन विपिन बिहारी सिन्हा ने किया. बिहार युवा कांग्रेस प्रभारी मो शाहिद ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी पूरे बिहार में मां-बहन सम्मान योजना का पंजीकरण कर रही है, जिसमें योग्य महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह महागठबंधन की सरकार बनने के बाद दिया जायेगा. उन्होंने बिहार में महागठबंधन को जिताने की अपील की. कांग्रेस नेता मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने पर हर महिला को माई बहिन मान योजना के तहत हर महीने 2500 रुपये दिये जायेंगे. कार्यक्रम को पूर्व मंत्री अवधेश सिंह, गया जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष कुशवाहा, नगर निगम मेयर गणेश पासवान, वजीरगंज के पूर्व प्रत्याशी डॉ शशि शेखर सिंह, कांग्रेस महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष पिंकी कुमारी, डॉ देविका सरयार मिश्र, लालसा देवी, पटना से शक्ति टीम की रिचा कुमारी, जिला पर्षद अध्यक्ष नैना कुमारी, डॉ गगन मिश्रा, मदीना खातून, प्रो विजय कुमार मिट्ठू, दामोदर गोस्वामी, चंद्रिका यादव, बाबू लाल सिंह, मो शमीम, मुन्ना मांझी, कुमार गौरव ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel