प्रशिक्षुओं को प्रमाणपत्र प्रदान कर किया सम्मानित
वरीय संवाददाता, गया जी.
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार, मेरा युवा भारत केंद्र गया की ओर से तीन दिवसीय यूथ लीडरशिप बूट कैंप का समापन समापन बृहस्पतिवार को महारानी पैलेस गया में हुआ. कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं को प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध समाजसेवी राहुल दत्ता ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य युवाओं के कौशल और ज्ञान बढ़ाना है. युवाओं को योग और मेडिटेशन को जीवन में अपनाने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि व्यक्तित्व निर्माण के लिए स्वयं प्रयास करना जरूरी है, तभी देश विकसित होगा. समापन समारोह के दौरान एक पेड़ मां के नाम लगाया गया. जिला युवा अधिकारी पवन कुमार ने युवाओं को बताया कि प्रशिक्षण में प्रशिक्षुओं को बहुत कुछ सिखने का मौका मिला। केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकरी मिली, इस मौके पर प्रशिक्षक मनीष कुमार, सुबोध पाठक व एमटीएस शिवनंदन दास, वर्तमान भारत युवा स्वयंसेवक सोनल कुमारी, बबली कुमारी, पूजा कुमारी, सतीश कुमार एवं पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अनुज कुमार, राजीव प्रकाश, उदय कुमार, आलोक कुमार आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है