21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गिरिराज सिंह को पोलिंग बूथ पर बुर्का से आपत्ति, बोले- चेहरा ढक कर चुनाव को ये करते हैं प्रभावित…

गिरिराज सिंह ने पोलिंग बूथों पर बुर्का पहनकर आने से आपत्ति जतायी है और इससे चुनाव के प्रभावित होने का दावा किया है.

लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण का मतदान सोमवार को होना है. बिहार की 5 संसदीय सीटों पर वोटिंग होगी जिसमें बेगूसराय लोकसभा सीट भी शामिल है. बेगूसराय सीट केंद्र सरकार के मंत्री सह भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह के कारण हॉट सीट बनी हुई है. गिरिराज सिंह ने फिर एकबार बुर्का पहनकर वोट डालने का विरोध किया है और उसके पीछे की वजह भी बतायी है.

गिरिराज सिंह को पोलिंग बूथ पर बुर्के से ऐतराज

गिरिराज सिंह ने कहा कि जो मतदाता बूथ पर बुर्का पहनकर जाते हैं उनका चेहरा ढका रहता है. उन चेहरों के पहचान करने का अधिकार पोलिंग एजेंट का होता है. अगर कोई इसपर आपत्ति करता है तो गलत है. उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए. दरअसल, लोग बुर्का पहनकर जाते हैं तो उनका चेहरा ढका होता है. चुनाव में ये धांधली करते हैं. ये चुनाव को प्रभावित करते हैं.

ALSO READ: तेजस्वी ने भरा दंभ, बोले-एक तरफ मैं अकेला, दूसरी तरफ बिहार आ रहे गृहमंत्री-मुख्यमंत्री-प्रधानमंत्री…

चुनाव आयोग से की मांग..

गिरिराज सिंह ने कहा कि मेरा आग्रह है कि इसका बुरा नहीं मानना चाहिए. चुनाव आयोग के अधिकारियों से भी आग्रह है कि ये निर्देश है चुनाव आयोग का कि अगर किसी का चेहरा पहचान में नहीं आ रहा तो इसकी जांच की जाएगी.

पहले भी बुर्के पर बैन की मांग कर चुके हैं गिरिराज सिंह

बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान भी गिरिराज सिंह ने चुनाव में बुर्के पर बैन की बात कही थी. गिरिराज सिंह को भाजपा ने फिर एकबार बेगूसराय से मैदान में उतारा है. 13 मई, सोमवार को बेगूसराय में कुल 10 उम्मीदवारों की किस्मत इवीएम में बंद हो जायेगी. जिन प्रत्याशियों की किस्मत इवीएम में लॉक होगी उनमें एनडीए से भाजपा प्रत्याशी गिरिराज सिंह और महागठबंधन से भाकपा के अवधेश कुमार राय के बीच सीधी टक्कर की संभावना है.

बेगूसराय में 117 लोगों पर लगा सीसीए

बेगूसराय के एसपी ने बताया कि चुनाव को लेकर जिले की सभी सीमाओं को सील रहेगी. एसपी ने बताया कि जिले में कुल 117 लोगों पर सीसीए लगाया गया है, जो मतदान के दिन जिले के बाहर रहेंगे. चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel