24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गिरिराज सिंह ने सलमान खुर्शीद को चेताया, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए अत्याचार को लेकर विपक्ष को घेरा

बांग्लादेश हिंसा और वहां हिंदुओं पर हुए अत्याचार को लेकर गिरिराज सिंह ने विपक्ष को घेरा है. सलमान खुर्शीद के बयान पर भी तीखा हमला बोला है.

बांग्लादेश हिंसा व तख्तापलट मामले पर पूर्व विदेश मंत्री सह कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के बयान से भारत की राजनीति गरमायी हुई है. बिहार के बेगूसराय से सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने राहुल गांधी समेत कांग्रेस पार्टी को निशाने पर लिया है. इस दौरान गिरिराज सिंह ने आरोप लगाया है कि बांग्लादेश हिंसा के दौरान वहां हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर कांग्रेस नेताओं ने चुप्पी साधी हुई है.

वोट की खातिर विपक्ष टुकड़े-टुकड़े गैंग की भूमिका निभा रहा- गिरिराज सिंह

गिरिराज सिंह बांग्लादेश हिंसा को लेकर बेहद हमलावर दिखे. मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री विपक्ष पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि वोट की खातिर विपक्ष टुकड़े-टुकड़े गैंग की भूमिका निभा रहा है. गिरिराज सिंह ने कहा कि जब फिलिस्तीन का मामला आया था तो हमलोगों ने समर्थन किया था. क्योंकि फिलिस्तीन का समर्थन भारत पहले से करता आया है. लेकिन पूरे देश में टुकड़े-टुकड़े गैंग ने इसे एक मुद्दा बनाना चाहा था.

ALSO READ: बांग्लादेश हिंसा: बिहार मूल के अफसरों ने मोर्चा थामा, खुद डटे और 500 लोगों को सुरक्षित भेजा

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर विपक्ष चुप- बोले गिरिराज

गिरिराज सिंह ने कहा कि बांग्लादेश के मुद्दे पर मनीष तिवारी ने बहुत कुछ कहा लेकिन वहां हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार पर वो कुछ नहीं बोले. मैनें कहा कि कम से कम हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर भी तो कुछ बोलिए लेकिन वो नहीं बोले. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सलमान खुर्शीद के बारे में जो आप कह रहे हैं कि उन्होंने कहा कि ये भारत में भी हो सकता है तो आप जान लें ये गणतंत्र की जननी है. लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है.

गिरिराज सिंह ने औरंगजेब और महराणा प्रताप का किया जिक्र

गिरिराज सिंह ने सलमान खुर्शीद को चेताया और कहा कि ये धमकी ना दें. उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि राहुल गांधी के कहने पर ही सलमान खुर्शीद ने चेताया है. लेकिन वो भूलें नहीं कि यहां जब-जब कोई औरंगजेब बनने की कोशिश की है तो महराणा प्रताप भी आया है.

कांग्रेस नेताओं का क्या है बयान…

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने बयान दिया है कि जो बांग्लादेश में हो रहा है वो भारत में भी हो सकता है. वहीं बांग्लादेश में राजनीतिक संकट पर मंगलवार को कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा था कि ‘बांग्लादेश की परिस्थिति बहुत संवेदनशील है. जिस तरह के हालात इस समय बांग्लादेश में बने हुए हैं वो पूर्व एशिया और दक्षिण एशिया के लिए चिंताजनक हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि आज दोनों सदनों में इस पर विस्तृत बहस होगी.और सरकार इसमें पूरा योगदान देगी. यह बहुत जरूरी है कि इस मुद्दे पर सदन में बहस हो.’

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel