27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेगूसराय में 10 वर्षीय बच्ची के साथ दरिंदगी कर शव को जमीन में गाड़ा, ग्रामीणों ने आरोपी के घर में लगायी आग

बेगूसराय में दरिंदों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म करने और गला दबाकर हत्या करने के बाद उसका शव दफन के दिया. किशोरी का शव मिलते ही लोगों में आक्रोश फूट पड़ा. देखते ही देखते भीड़ ने आरोपी के घर में घुसकर तोड़फोड़ करते हुए कई सामानों को आग के हवाले कर दिया.

बेगूसराय में शुक्रवार को आक्रोशित भीड़ ने बवाल करते हुए एक घर में आग लगा दिया जिससे घर में रखे कई कीमती सामान जल गए. यह घर गुड्डू सिंह नाम के व्यक्ति का है. गुड्डू पर 10 वर्षीय एक बच्ची के दुष्कर्म व हत्या करने का आरोप है. इस मामले में पुलिस ने गुड्डू सहित 6 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन इस जघन्य अपराध से आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी के घर में तोडफोड कर उसे आग के हवाले कर दिया.

डॉग स्क्वायड की मदद से मिली लाश

घटना जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा एक पंचायत की है. जहां गुरुवार की रात पुलिस ने डॉग स्क्वायड की मदद से कई दिनों से लापता दस वर्षीय युवती के शव को बरामद किया है. बताया गया है कि पड़ोसी दरिंदों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के बाद साक्ष्य मिटाने की नियत से उसकी गला दबाकर हत्या कर अपने घर के अंदर मिट्टी में दफन कर दिया था.

उपद्रवियों ने आरोपी के घर को किया आग के हवाले

किशोरी का शव मिलते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश फूट पड़ा. देखते ही देखते आक्रोशित भीड़ ने आरोपी के घर में घुसकर तोड़फोड़ करते हुए दो मोटरसाइकिल, एक मारुति व घर में रखा फर्नीचर को आग के हवाले कर दिया. उपद्रव की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शन कर रहे लोगों को खदेड़ दिया. इसके बाद आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया. जिसके बाद से पुलिस व स्थानीय लोगों के बीच तनाव पूर्ण स्थिति बनी हुई है.

मेहंदी तोड़ने पड़ोसी के घर गई थी बच्ची

बताते चलें कि 24 जुलाई को चमथा एक पंचायत के छोटखूंट निवासी रजनीश कुमार सिंह उर्फ पप्पु की दस वर्षीय पुत्री मिठ्ठी कुमारी अपने घर से मेंहदी का पत्ता तोड़ने अपने परोसी गुड्डु सिंह के घर गयी थी. जहां बदमाशों ने उसे अगवा कर लिया. जब मेंहदी तोड़कर वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरु की, लेकिन बच्ची का कहीं अता पता नहीं चला. परिजन रात भर बच्ची को खोजते रहे. इसी बीच बदमाशों द्वारा बच्ची के साथ कुकर्म किया जा रहा था और फिर बेरहमी से उसका कत्ल कर दिया गया. बच्ची के शव को भी घर के बेसमेंट में दफना दिया था.

नौकर की निशानदेही पर पुलिस ने की कार्रवाई

गुरूवार की रात पड़ोसी के नौकर सिल्लीगुडी बंगाल निवासी महेश को पुलिस ने उठाया और कड़ाई से पूछताछ की, तो कई रहस्यों का पर्दाफाश हो गया. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर पर कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपित गुड्डू सिंह के घर के अंदर मिट्टी खोदकर किशोरी के शव बरामद किया. इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. शव को देखते ही परिजनों में चीख पुकार मैच गई और पूरा माहौल गमगीन हो गया. इसके बाद घटना में संलिप्त सभी छह आरोपितों को गिरफ्तार किया गया.

इन छह आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि दुष्कर्म व हत्या मामले में संलिप्त छह आरोपितों की गिरफ्तारी हो गयी है. आरोपितों में चमथा एक पंचायत निवासी सुदीप कुमार उर्फ गुड्डु सिंह, संजीव कुमार सिंह, ओम कुमार, बंगाल का रहने वाला महेश कुमार, पूर्व मुखिया राकेश सिंह, नवीन कुमार सिंह शामिल हैं. उन्होंने बताया कि किशोरी के शव को जमीन के अंदर दफनाया गया था. मामले में एफएसएल की टीम घटनास्थल की जांच कर रही है.

Also Read: Patna Metro Project: यहां बनेगा पटना मेट्रो का सबसे लंबा अंडरग्राउंड स्टेशन, जानें इसकी खासियत

बलात्कार व हत्या समेत अन्य मामलों में 139 अपराधी गिरफ्तार

इधर, पटना पुलिस ने पिछले 24 घंटे में बलात्कार व हत्या समेत विभिन्न मामलों में 139 अपराधी को गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी एसएसपी राजीव मिश्रा ने दी. हत्या कांड में एक, हत्या के प्रयास मामले में 11, बलात्कार मामले में एक, एससी-एसटी एक्ट मामले में 4, एसआर मामले में 25, एनएसआर के 50 आरोपित, शराब तस्करी और डिलिवरी करने वाले 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं पीने वाले 27 लोगों गिरफ्तार किये गये हैं.

स्मैक और विदेशी शराब जब्त

पटना में पुलिस द्वारा चलाए गए सघन जांच अभियान में 613.56 लीटर विदेशी शराब, 324.6 लीटर देसी शराब के साथ-साथ 4.8 ग्राम स्मैक भी बरामद किया गया है. वहीं इसके अलावा सात वाहन, सात मोबाइल, 29 हजार 900 रुपये नकद, खोखा 1 व चोरी का 51 किलोग्राम छड़ व मास्टर की भी बरामद हुआ है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel