23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्णिया में प्रेमी को बचाने के लिए थाने पहुंची प्रेमिका, पिता पर लगाया झूठे केस में फंसाने का आरोप

पूर्णिया: पूर्णिया में एक नाबालिग प्रेमिका अपने प्रेमी को बचाने के लिए थाने पहुंच गई. वहां उसने अपने प्रेमी के पक्ष में बयान दिया और अपने पिता को गलत ठहराया.

पूर्णिया में पिछले दिनों एक पिता ने अपनी बेटी की अपहरण का केस दर्ज कराया. उस केस में पिता ने एक युवक पर उसकी नाबालिग बेटी को प्रेम प्रसंग में बहला फुसलाकर भगाने और उसका किडनैप करने का आरोप लगाया था. इसके बाद जब पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू किया तो कुछ और ही मामला निकलकर सामने आया है.  पुलिस द्वारा जब लड़के के घर पर दबिश दी गई तो नाबालिग लड़की ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. वीडियो में लड़का भी दिख रहा है. वीडियो में लड़की ने  लड़के के पक्ष में अपनी बात रखी है, जिससे साबित होता है कि मामला अपहरण का नहीं है.  

लड़के के परिवार को कुछ हुआ तो मेरे पिता होंगे जिम्मेदार: लड़की

वीडियो में लड़की ने कहा है, ‘मेरे साथ कोई जोर जबरदस्ती नहीं हुई. मैं अपने घर पर थी, मेरे साथ मारपीट हुई. इसीलिए मैं चली आई. मुझे कोई लाने नहीं गया था. मैं अपनी मर्जी से घर से भागकर लड़के के पास आई हूं. अगर मुझे, लड़के और उसकी फैमिली को कुछ होता है, तो इसके जिम्मेदार मेरे घर वाले होंगे. 

नाबालिग प्रेमी और प्रेमिका
नाबालिग प्रेमी और प्रेमिका

मांग में सिंदूर भरते वीडियो भी बनाया

लड़की ने ने दूसरा वीडियो भी बनाया है. जिसमें देखा जा सकता है कि दोनों प्रेमी जोड़े एक कमरे में हैं. लड़की मोबाइल पकड़ी है और लड़का उसकी मांग में सिंदूर भर रहा है. ये वीडियो भी दोनों ने सोशल मीडिया पर डाला है. बताया जा रहा कि दोनों एक-दूसरे को स्कूल टाइम से ही जानते हैं. लड़की 14 साल की है, जो अभी 9वीं कक्षा में पढ़ाई करती है. वहीं, लड़के की उम्र 17 साल है, वो अभी 11वीं कक्षा में पढ़ता है.

कोर्ट में लड़की का बयान दर्ज  

शनिवार को पुलिस ने कोर्ट में लड़की का बयान दर्ज कराया. बयान में लड़की ने कहा कि उसके साथ कोई जबरदस्ती नहीं हुई है. उसका लड़के से अफेयर चल रहा है. इसी कारण वो उसके साथ भाग गई थी.  लड़के और उसके चाचा समेत अन्य रिश्तेदारों पर अपहरण का झूठा मामला दर्ज कराया गया था. ऐसी कोई बात नहीं है. 

पुलिस ने लड़की को परिजनों को सौंपा 

इस पूरे मामले में  नगर थानाध्यक्ष नवदीप गुप्ता ने बताया कि नाबालिग लड़की ने लड़के के साथ थाना में आकर सरेंडर किया है. लड़की का कोर्ट में 183 का बयान कराया गया है. लड़की को परिजन को सौंप दिया गया है, जबकि लड़के को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है. 

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी :क्या पुतिन से नजदीकियों की वजह से ट्रंप ने जेलेंस्की को व्हाइट हाउस से बाहर निकाला?

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel