26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोपालगंज के सबेया एयरपोर्ट को मिली 4 करोड़ की सौगात, शुरू हुआ बाउंड्री वॉल का निर्माण

Gopalganj Airport: सोमवार को गोपालगंज के सबेया एयरपोर्ट के बाउंड्री वॉल को बनाने का काम शुरू हो गया. इस परियोजना को पूरा करने में करीब 4 करोड़ रुपये का खर्च आएगा.

गोपालगंज: नया साल बिहार के कई जिलों के लिए सौगात लेकर आया है. इसी कड़ी में गोपालगंज के सबेया एयरपोर्ट को फिर से चालू करने की तैयारी शुरू कर दी गई है. सोमवार को 4 करोड़ की लागत से एयरपोर्ट के बाउंड्री वॉल का निर्माण शुरू हो गया. इसकी आधारशिला जदयू सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन ने रखी. उड़ान योजना में शामिल सबेया एयरपोर्ट पर जल्द से जल्द विमानों का परिचालन जल्द से जल्द शुरू होने की उम्मीद बढ़ गई है. बता दें कि पिछले दिनों केंद्र सरकार के निर्देश के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के अफसरों की टीम ने एयरपोर्ट का सर्वे करके रिपोर्ट मंत्रालय को भेजा था. 

एयरपोर्ट के निर्माण का लेखा जोखा जल्द आएगा सामने 

एएआई के अफसरों के अनुसार गोपालगंज से छोटे विमानों की उड़ान के लायक विकसित करने की तैयारी की जा रही है. अफसरों की टीम इन जगहों पर अध्ययन के बाद फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करेगी. शुरुआती अध्ययन में यह देखा जाएगा कि इन शहरों में एयरपोर्ट के निर्माण के दौरान कितना काम होगा. पटना हवाई अड्डा के निदेशक उमाशंकर सिंह ने बताया कि फिलहाल गोपालगंज, बेगूसराय, मुंगेर और डेहरी-ऑन-सोन में एयरपोर्ट निर्माण की संभावनाओं पर प्राथमिक अध्ययन कर रिपोर्ट मांगी गई है. 

सांसद बोले रक्षा मंत्री से बात हुई 

जदयू सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन ने बताया कि रक्षा मंत्री और रक्षा सचिव ने संबंधित अधिकारियों को इस एयरपोर्ट के जमीन की नापी करवाने के साथ ही उसकी चारदीवारी कार्य शुरू कराया गया है. जल्द ही इस एयरपोर्ट के रनवे की भी मरम्मती कार्य शुरू किया जाएगा. ताकि नागर विमानन मंत्रालय के द्वारा बोली की प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू की जा सके. सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन ने कहा कि जैसे ही इस एयरपोर्ट के चारदीवारी और रनवे की मरम्मती कार्य पूरा हो जाएगा. तब एयरलाइंस कंपनियां इस एयरपोर्ट पर परिचालन के लिए बोली की प्रक्रिया में भाग ले सकेंगी. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

विकसित करने की क्यों पड़ी जरूरत?

गोपालगंज और सीवान के करीब डेढ़ लाख से अधिक लोग विदेशों में रह रहे हैं. यहां से नजदीक गोरखपुर एयरफोर्स का यूनिट है. इनमें से खाडी़ देशों के मस्कट, ओमान, सउदी, इरान, बहरीन, दुबई जाते हैं. सीवान के बाद विदेशी मुद्रा की सर्वाधिक आवक गोपालगंज में है. यहां घरेलू उड़ान शुरू होने से कारोबार बढ़ेगी और देश में विदेशी मुद्रा लाने वाले कमासूतों को सहूलियत मिलेगी साथ ही सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा.

एक नजर में सबेया एयरपोर्ट

हवाइपट्टी बना– 1868
एयरपोर्ट एकड़ में– 517
गोरखपुर एयरफोर्स कैंप से दूरी– 125 किमी
गोपालगंज से दूरी– 26 किमी
चीन से नजदीक होने से सुरक्षा कारणों से बना था
द्वितीय विश्वयुद्व के समय हुआ था इस्तेमाल

इसे भी पढ़ें: 2400 करोड़ की लागत से इंटरनेशनल लेवल का बनेगा बिहार का यह रेलवे स्टेशन, रेलखंड का होगा दोहरीकरण

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel