गोपालगंज. जिलेभर में यातायात नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस विशेष अभियान चला रही है. विगत सात दिनों तक पुलिस ने यातायात नियमों के उल्लंघन के खिलाफ सख्त अभियान चलाया. इस दौरान कुल ₹10,24,500 की शमन राशि वसूल की गयी. यातायात पुलिस द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, सबसे अधिक ₹3,30,000 की राशि बिना हेलमेट लगाये दोपहिया वाहन चालकों से वसूली गयी. वहीं, वाहन बीमा (इंश्योरेंस) नहीं रहने पर ₹2,30,000 का चालान काटा गया. प्रदूषण प्रमाण पत्र नहीं रखने पर ₹2,17,000 की वसूली की गयी. नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने वालों से ₹66,500, सीट बेल्ट नहीं लगाने पर ₹42,000, और तीन सवारी बैठाकर दोपहिया वाहन चलाने पर ₹4,000 की शमन राशि वसूल की गयी. बिना नंबर प्लेट के वाहन चलाने पर ₹500 और बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने वालों से भी चालान काटे गये. इसके अतिरिक्त, यातायात नियमों के अन्य उल्लंघनों पर ₹8,500 और सरकारी आदेश की अवहेलना करने पर ₹26,000 का चालान काटा गया. पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने लोगों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें और अपनी व दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें. .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है