गोपालगंज. जिले में शराबबंदी कानून के तहत जब्त किये गये वाहनों की नीलामी प्रक्रिया संपन्न हो गयी. दो दिनों तक चले इस नीलामी कार्यक्रम में कुल 104 वाहनों की बोली लगायी गयी, जिससे सरकार को कुल 19 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है. यह नीलामी गोपालगंज कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कौशल विकास केंद्र में बुधवार और गुरुवार को की गयी. मजिस्ट्रेट की देखरेख में ओपन बिडिंग के माध्यम से हुई इस नीलामी प्रक्रिया में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. जिस व्यक्ति ने सबसे अधिक बोली लगायी, उसे वाहन सौंप दिया गया. यह पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ की गयी, इसमें कई वरीय अधिकारी भी मौजूद रहे. मद्य निषेध अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि शराबबंदी कानून के तहत जब्त कुल 226 वाहनों की नीलामी की जानी थी. इनमें से पहले दिन यानी बुधवार को 69 वाहनों की नीलामी की गयी, जबकि दूसरे दिन गुरुवार को 35 वाहनों की बोली लगायी गयी. कुल मिलाकर 104 वाहनों की नीलामी से सरकार को 19 लाख रुपये की आय हुई है. उन्होंने बताया कि नीलामी की यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी और शेष जब्त वाहनों को चरणबद्ध तरीके से नीलाम किया जायेगा. यह गाड़ियां शराब के अवैध परिवहन में प्रयुक्त होने के कारण जब्त की गयी थीं. मौके पर वरीय कोषागार पदाधिकारी शशिकांत आर्य, उत्पाद निरीक्षक जर्नादन प्रसाद समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे और नीलामी प्रक्रिया की निगरानी की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है