भोरे. जगतौली ओपी पुलिस ने अवैध शराब कारोबार पर शिकंजा कसते हुए 124 लीटर शराब बरामद की है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने चार गाड़ियां भी जब्त की हैं, जिनमें एक इलेक्ट्रिक स्कूटी और तीन मोटरसाइकिलें शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक, हुस्सेपुर गांव निवासी रमेश पासी को नौ लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. वह इलेक्ट्रिक स्कूटी से शराब लेकर जा रहा था. पुलिस ने उसे जगतौली ओपी के पास से दबोचा. इसके अलावा तीन अलग-अलग स्थानों पर की गयी छापेमारी में 115 लीटर शराब जब्त की गयी. इस दौरान तीन बाइकें भी पुलिस के कब्जे में आयीं. पुलिस ने इस मामले में कुआड़ीडीह गांव के गोवर्धन सहनी, सोनू कुमार, लुहसी के बुलेट यादव, पडरौना के मनीष सिंह और सिसवनिया के कृष्णा राय को नामजद आरोपित बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की है. सभी आरोपित फिलहाल फरार हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है