23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यातायात नियमों के उल्लंघन पर सात दिनों में ₹14.25 लाख से अधिक जुर्माने की हुई वसूली

गोपालगंज. जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए बीते सप्ताह भर में 14.25 लाख से अधिक का चालान वसूला है.

गोपालगंज. जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए बीते सप्ताह भर में 14.25 लाख से अधिक का चालान वसूला है. पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित के निर्देश पर एक जून से सात जून के बीच यातायात नियमों का पालन कराने के लिए विशेष अभियान चलाया गया. ट्रैफिक पुलिस के इस अभियान में यातायात नियमों के उल्लंघन पर कुल ₹14 लाख 25 हजार 550 की शमन राशि वसूली गयी है. यातायात डीएसपी मिश्रा सोमेश ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य सड़क पर अनुशासन बनाये रखना, दुर्घटनाओं की संभावना को कम करना और आम जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना रहा. पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई में नो-पार्किंग जोन में खड़े वाहनों से सबसे अधिक ₹4,13,000 का चालान काटा गया. बिना बीमा के वाहनों से ₹3,34,000 तथा बिना प्रदूषण प्रमाणपत्र (पीयूसी) के वाहनों से ₹3,29,500 की वसूली की गयी. हेलमेट नहीं पहनने वाले दोपहिया चालकों पर ₹12,000 का चालान लगाया गया, जबकि सीट बेल्ट नहीं पहनने पर ₹1,04,000 की राशि वसूली गयी. गलत दिशा में वाहन चलाने वालों से ₹18,000 और दोपहिया पर तीन सवारी बैठाने के मामलों में ₹6,000 की राशि जुर्माने के रूप में वसूली गयी. इसके अतिरिक्त, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने पर भी जुर्माना लगाया गया, वहीं सरकारी आदेश की अवहेलना के मामले में ₹6,000 और अन्य छोटे उल्लंघनों में ₹500 का चालान काटा गया. कुल मिलाकर, अभियान के दौरान अलग-अलग मदों में जुर्माने की राशि ₹14.25 लाख को पार कर गयी. पुलिस अधीक्षक ने जिलावासियों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और सुरक्षित यातायात सुनिश्चित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel