फुलवरिया. बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गोपालगंज द्वारा फुलवरिया प्रखंड सभागार में मोबाइल लोक अदालत सह विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम तीसरे एवं अंतिम दिन आयोजित हुआ. पटना से आयी तीन सदस्यीय टीम ने सुलहनीय आपराधिक वादों, बिजली वादों और बैंक ऋण वादों का निष्पादन किया. 15 मामलों का समाधान किया गया, जिसमें 4 आपराधिक वाद, आठ बिजली वाद तथा तीन बैंक ऋण वाद शामिल थे. इन मामलों में 3 लाख 43 हजार 896 की समझौता राशि तय हुई, जबकि 2 लाख 89 हजार 499 की राशि वसूली गयी. कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, बैंक शाखा प्रबंधक, पंचायत प्रतिनिधि और पक्षकार उपस्थित रहे. कार्यक्रम के दौरान आमजन को विधिक अधिकारों के प्रति जागरूक भी किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है