उचकागांव. थाना क्षेत्र के ब्रह्माइन गांव में पूर्व के आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं एक पक्ष से घायल विकास कुमार और दूसरे पक्ष के घायल महमूद आलम का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उचकागांव में कराया गया. मामले में घायल महमूद आलम के आवेदन पर विकास कुमार, अंसीत पटेल, समीर, मेराज, मुकुल, प्रिंस, नीरज, मुस्तफा साई सहित नौ नामजद और 10 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं, घायल विकास कुमार के आवेदन पर क्यामुद्दीन, कौशर अली, महमूद अली, कौशल अली, नौशाद अंसारी, अमरुद्दीन मियां, फैयाज अंसारी, इम्तेयाज अली, परवेज अंसारी सहित 14 नामजद लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दोनों पक्षों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है