गोपालगंज. थावे थाना क्षेत्र के बगहा सैदा गांव में शुक्रवार को दो युवकों को पुलिस की मुखबिरी करने के आरोप में कुछ लोगों ने बेरहमी से पीट दिया. लाठी-डंडे से की गयी इस पिटाई में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, गांव के रहने वाले गुड्डू कुमार और उनके चचेरे भाई गोविंद कुमार एक बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे. इसी दौरान गांव के ही कुछ लोगों ने दोनों को घेर लिया. आरोप है कि हाल ही में जेल से बाहर आये चाचा-भतीजा ने पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगाते हुए पहले गाली-गलौज की और फिर दोनों की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को थावे सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. फिलहाल दोनों युवकों का इलाज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है और उनकी हालत नाजुक बतायी जा रही है. उधर, पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस ने पीड़ितों के बयान दर्ज कर आरोपितों की पहचान कर ली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है