गोपालगंज. इग्नू की सत्रांत परीक्षा जिले के तीन केंद्रों पर सख्ती के बीच संचालित की जा रही है. सेंटर के गेट पर विधिवत जांच के बाद परीक्षार्थियों को प्रवेश मिल रहा है. परीक्षा कक्षों में भी जांच की जा रही है. जलालपुर के एसएमडी कॉलेज में बनाये गये सेंटर पर पहली पाली में सभी परीक्षार्थी उपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली में 26 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी. इग्नू के केंद्र समन्यवक सुभाष प्रसाद ने बताया कि पहली पाली में 23 परीक्षार्थी आवंटित थे, जिसमें सभी उपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली में 598 परीक्षािर्थी आवंटित थे, जिसमें 572 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी तथा 26 अनुपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है