गोपालगंज. इग्नू की की सत्रांत परीक्षा में लगातार सख्ती बरती जा रही है. प्रशासनिक सख्ती के कारण परीक्षार्थी किसी भी तरह के नकल करने से बच रहे हैं. बुधवार को जिले के तीनों परीक्षा केंद्र पर दोनों पालियों में इंट्री के समय विधिवत जांच की गयी. परीक्षा कक्ष में भी केंद्राधीक्षक के नेतृत्व में जांच चली. बुधवार को दो केंद्रों पर दोनों पालियों में कुल 1856 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. वहीं 54 अनुपस्थित रहे. जलालपुर के एसएमडी कॉलेज के केंद्र पर इग्नू समन्वयक सुभाष प्रसाद ने बताया कि प्रथम पाली में 734 परीक्षार्थी निर्धारित थे, जिसमें 716 ने परीक्षा दी तथा 18 अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली में 57 परीक्षार्थी निर्धारित थे, जिनमें से 52 उपस्थित रहे, जबकि पांच अनुपस्थित रहे. इधर कमला राय कॉलेज के इग्नू समन्वयक प्रो. अमित कुमार ने बताया कि पहली पाली में 843 परीक्षार्थी निर्धारित थे, जिनमें से 822 ने परीक्षा दी और 21 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं द्वितीय पाली में 76 परीक्षार्थी निर्धारित थे, जिनमें से 66 उपस्थित रहे और 10 अनुपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है