23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

24 घंटे में हत्या, लूट, शराब तस्करी में 70 अभियुक्त गिरफ्तार, भेजे गये जेल

गोपालगंज. जिले की कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से गोपालगंज पुलिस ने बीते 24 घंटे के भीतर विशेष अभियान चलाकर विभिन्न थाना क्षेत्र से 70 से अधिक अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है.

गोपालगंज. जिले की कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से गोपालगंज पुलिस ने बीते 24 घंटे के भीतर विशेष अभियान चलाकर विभिन्न थाना क्षेत्र से 70 से अधिक अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है. ये गिरफ्तारियां एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट, बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम-2022, भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) एवं पॉक्सो एक्ट जैसे गंभीर प्रावधानों के अंतर्गत की गयी हैं. पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार मादक पदार्थ के मामले में बरौली थाना द्वारा रजनीश यादव को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया. वहीं, शराब सेवन व निषेध कानून उल्लंघन के तहत बरौली, जादोपुर, नगर, गोपालपुर, माधोपुर, फुलवरिया, मीरगंज, कुचायकोट, श्रीपुर, विशम्भरपुर आदि थाना क्षेत्रों से 40 से अधिक अभियुक्तों को पकड़ा गया. हिंसक घटनाओं में संलिप्त अभियुक्तों में मांझागढ़ थाना क्षेत्र से मुन्ना तिवारी और फुलेश्वर पाठक को हत्या के मामले में, कटेया थाना से छोटू चौहान को जानलेवा हमला, छेड़खानी, और चोरी जैसे गंभीर आरोपों में गिरफ्तार किया गया. बाल अपराध और यौन शोषण के मामले में महम्मदपुर थाना क्षेत्र से एक किशोर को आर्म्स एक्ट में निरुद्ध किया गया. वहीं थावे थाना क्षेत्र से सुरतुजा अली को पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया. आर्म्स एक्ट के तहत बैकुंठपुर थाना ने चार अभियुक्तों को अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इनमें विवेक कुमार, चंदन कुमार, सदाम और कमलेश कुमार शामिल हैं. सामूहिक अपराध और आपराधिक साजिश के मामले में भोरे, थावे और महम्मदपुर थाना क्षेत्रों से 10 से अधिक अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिन पर हत्या के प्रयास, षड्यंत्र, दंगा, और गंभीर हमले जैसे संगीन आरोप हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel