गोपालगंज. कुचायकोट थाना क्षेत्र स्थित बलथरी चेकपोस्ट पर बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने 809.2 लीटर शराब का विनष्टीकरण किया. यह कार्रवाई मजिस्ट्रेट, उत्पाद विभाग के पदाधिकारी एवं कुचायकोट थाना की पुलिस टीम की मौजूदगी में की गयी. जब्त की गयी शराब को शराबबंदी कानून के तहत नष्ट कर दिया गया. यह शराब विभिन्न थाना क्षेत्र के इलाकों से जब्त की गयी थी. प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन कराया जायेगा और अवैध कारोबार पर कार्रवाई जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है