24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुचायकोट में करेंट लगने से 10वीं का छात्र झुलसा, अस्पताल में भर्ती

कुचायकोट. प्रखंड मुख्यालय स्थित हाइ स्कूल का एक छात्र बिजली के करेंट की चपेट में आकर झुलस गया. छात्र की पहचान कुचायकोट गांव निवासी रवि कुमार के रूप में हुई है, जो 10वीं कक्षा का छात्र है.

कुचायकोट. प्रखंड मुख्यालय स्थित हाइ स्कूल का एक छात्र बिजली के करेंट की चपेट में आकर झुलस गया. छात्र की पहचान कुचायकोट गांव निवासी रवि कुमार के रूप में हुई है, जो 10वीं कक्षा का छात्र है. घटना के बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुचायकोट में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. रवि कुमार ने बताया कि मध्याह्न भोजन के बाद वह स्कूल से बाहर बाजार में कुछ खाने जा रहा था कि इसी दौरान स्कूल की बाउंड्री के पास करेंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गया, जिससे उसका हाथ जल गया और गिरने से पीठ व कमर में चोट लग गयी. उसके साथ मौजूद साथी छात्र ने तुरंत उसे स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक इसराफिल ने कहा कि स्कूल परिसर या बाउंड्री के पास कहीं भी बिजली का तार नहीं है. संभवतः छात्र कहीं और करेंट की चपेट में आया है और घरवालों के डर से स्कूल के गेट के पास घटना होने की बात कह रहा है. मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel