थावे. थावे थाने के सामने गुरुवार की देर शाम गोपालगंज-मीरगंज एनएच-531 पर वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान बिना हेलमेट, सीट बेल्ट, प्रदूषण प्रमाणपत्र और बीमा के वाहन चला रहे चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गयी. थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने बताया कि जांच के क्रम में कुल 10 वाहन चालकों से 85सौ रुपये का चालान वसूला गया. अचानक चली इस कार्रवाई से वाहन चालकों में अफरा-तफरी मच गयी. थावे पुलिस द्वारा की गयी इस सघन जांच से नियमों की अनदेखी कर रहे चालकों को सबक मिला. उन्होंने बताया कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा. मौके पर एएसआइ पवन कुमार समेत थाने की पुलिस टीम मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है