गोपालगंज. शनिवार को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की इकाई मेरा युवा भारत (माइ भारत) की ओर से शहर के कमला राय कॉलेज में एक सेमिनार का आयोजन किया जायेगा. यह सेमिनार कॉलेज के आर्ट्स संकाय भवन स्थित कमरा नंबर 10 में आयोजित होगा. कार्यक्रम का समय प्रातः 11:00 बजे से 11:45 बजे तक निर्धारित किया गया है. आयोजकों की ओर से कॉलेज के छात्रों से अपील की गयी है कि वे सुबह 10:50 बजे तक अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें. जिला युवा अधिकारी ने बताया कि युवाओं में देशभक्ति, राष्ट्र सेवा और शहीदों के प्रति सम्मान की भावना को जागृत करने को लेकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. सेमिनार में कारगिल युद्ध से जुड़े प्रेरणादायक प्रसंगों को साझा किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है