मांझा. थाना क्षेत्र के छितौली गांव स्थित मिडिल स्कूल के समीप मंगलवार को स्कूल से लौट रही 10 वर्षीय छात्रा रुदाक्षी की नहर में गिरकर डूबने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, मांझा थाना क्षेत्र के छितौली और संतपुर गांव के बीच नहर पर आज तक पुल का निर्माण नहीं हो सका है. स्थानीय लोगों ने आवागमन के लिए नहर पर बांस की चचरी बना रखी है. इसी चचरी के सहारे संतपुर गांव के बच्चे रोज स्कूल आते-जाते हैं. मंगलवार को संतपुर निवासी संजय मांझी की पुत्री रुदाक्षी विद्यालय से घर लौट रही थी. चचरी पार करते समय उसका पैर फिसल गया और वह सीधे नहर में गिर गयी. गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गयी. हादसे की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और बच्ची के शव को बाहर निकाला. मासूम की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. सूचना मिलने पर पंचायत समिति सदस्य उपेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी. उन्होंने बताया कि छितौली और संतपुर गांव को जोड़ने वाले पुल की मांग कई बार स्थानीय विधायक से की गयी, लेकिन अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है