22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विशुनपुर में छाड़ी नदी पर पुल निर्माण की मांग होगी पूरी, इंजीनियरों की टीम ने किया निरीक्षण

गोपालगंज. गोपालगंज और बेतिया को जोड़ने वाली विशुनपुर–मंगलपुर सेतु की एप्रोच रोड में आने वाली छाड़ी नदी पर पुल निर्माण की वर्षों पुरानी मांग अब पूरी होने की दिशा में अग्रसर है.

गोपालगंज. गोपालगंज और बेतिया को जोड़ने वाली विशुनपुर–मंगलपुर सेतु की एप्रोच रोड में आने वाली छाड़ी नदी पर पुल निर्माण की वर्षों पुरानी मांग अब पूरी होने की दिशा में अग्रसर है. बारिश के मौसम में जलजमाव और आवागमन बाधित होने की समस्या से जूझ रहे दियारा क्षेत्र के लोगों की यह मांग अब प्रशासनिक स्तर पर गंभीरता से ली जा रही है. जिलाधिकारी पवन कुमार सिन्हा के निर्देश पर गुरुवार को अभियंताओं की एक टीम विशुनपुर पहुंची और संभावित निर्माण स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जदयू के जिलाध्यक्ष आदित्य शंकर शाही और भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष सह पैक्स बरइपट्टी अध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय भी उपस्थित रहे. मौके पर मौजूद प्रतिनिधियों ने अभियंताओं को पुल निर्माण की अनिवार्यता और क्षेत्र की वस्तुस्थिति से अवगत कराया. इंजीनियरों की टीम में सहायक अभियंता शमशेर आलम भी शामिल थे. पैक्स अध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय ने बताया कि वर्ष 2020 से इस पुल की मांग की जा रही है. इस संबंध में पूर्व में स्थानीय सांसद, जल संसाधन मंत्री एवं अन्य संबंधित मंत्रियों को भी ज्ञापन सौंपा गया है, लेकिन अब जाकर उम्मीद जगी है कि दियारा क्षेत्रवासियों की वर्षों पुरानी समस्या का समाधान निकलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel