गोपालगंज. जिले में अपराध पर नियंत्रण और कानून-व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से गोपालगंज पुलिस द्वारा 28 जुलाई से तीन अगस्त तक सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान कुल 253 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से 204 को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपितों में हत्या के प्रयास के चार, आर्म्स एक्ट के तहत 32, लूट के एक, पुलिस पर हमले के दस, चोरी के चार, मादक पदार्थ अधिनियम के तीन, शराब तस्करी के 36, शराब सेवन के 38 और अन्य विविध मामलों में 41 अभियुक्त शामिल हैं. इसके अतिरिक्त, 77 ट्रायल वारंटी और दो कांड वारंटी भी गिरफ्तार किये गये. इस अभियान के तहत 134 वारंट, 10 कुर्की और 27 इश्तेहार निष्पादित किये गये. वहीं, गिरफ्तारी से बचने के लिए 199 अपराधियों ने आत्मसमर्पण किया. छापेमारी के दौरान 1314 लीटर देशी शराब, 1564 लीटर विदेशी शराब और 25.09 ग्राम स्मैक बरामद की गयी. इसके अलावा बोलेरो, तीन कार, तीन ट्रक, एक स्कूटी और 18 बाइकें जब्त की गयीं. वाहन चेकिंग के दौरान 12.99 लाख रुपये शमन शुल्क और जुर्माना वसूला गया. पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि जिले में शांति और सुरक्षा बनी रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है