गोपालगंज. गोपालगंज में एक चौंकाने वाली घटना सामने आयी है, जो सभी के लिए एक सीख है. नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बसडीला खाप गांव में एक महिला ने गलती से यूरिया को चीनी समझ लिया और उससे चाय बनाकर खुद पी ली. यही नहीं, उन्होंने अपनी सास को भी वही चाय पीने के लिए दी. हालांकि सास को स्वाद अजीब लगते ही संदेह हुआ और उन्होंने पीना छोड़ दिया, लेकिन तब तक बहू अमृता देवी पूरी चाय पी चुकी थीं. घटना के बाद कुछ ही देर में अमृता की तबीयत बिगड़ने लगी. उन्हें उल्टी और चक्कर आने लगे. परिजनों ने स्थिति को भांपते हुए आनन-फानन में अमृता को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने तत्परता से इलाज शुरू किया. डॉक्टरों के अनुसार, सौभाग्य से यूरिया की मात्रा अधिक नहीं थी और समय पर इलाज मिलने के कारण अब महिला की हालत स्थिर है और वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं. यह घटना लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है और इससे एक महत्वपूर्ण संदेश भी मिलता है. रसोईघर या घर के किसी भी हिस्से में रासायनिक खाद या जहरीले पदार्थों को खाने-पीने की चीजों के पास बिल्कुल न रखें. यूरिया जैसे रासायनिक पदार्थ का आकार और रंग अक्सर चीनी या नमक जैसा होता है, जिससे भ्रम हो सकता है और गंभीर हादसा हो सकता है. अस्पताल प्रशासन और स्थानीय लोगों ने भी इस घटना को लेकर लोगों को जागरूक रहने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है