गोपालगंज, व्हाट्सएप पर वर्क फ्रॉम होम की नौकरी ढूंढ़ रही गोपालगंज की एक महिला साइबर अपराधियों की ठगी का शिकार हो गयी. सिधवलिया थाना क्षेत्र के लोहिजरा गांव की रहने वाली पीड़िता को जॉब के नाम पर इंस्टाग्राम ग्रुप में जोड़ा गया, जहां उसे एक हजार रुपये भेजने पर 30% बोनस देने का लालच दिया गया. महिला ने जब एक हजार रुपये भेजे, तो उसके खाते में 1300 रुपये वापस आ गये. भरोसा बढ़ने पर महिला ने अलग-अलग किस्तों में आठ बार में 50 हजार रुपये और फिर एक बार में 37,500 रुपये और भेज दिये. इस तरह कुल ₹92,300 की ठगी हो गयी. जब महिला को एहसास हुआ कि उसे धोखा दिया गया है, तो उसने तुरंत गोपालगंज साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी और कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. यह घटना एक बार फिर इस बात को सावधानी करती है कि ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम जॉब्स के नाम पर हो रही ठगी से सतर्क रहने की आवश्यकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है