गोपालगंज. नगर थाने के थावे रोड में मंगलवार की रात सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान हरखुआ मुहल्ला निवासी सुबास राम के पुत्र मुन्ना कुमार के रूप में की गयी है. परिजनों के अनुसार, मुन्ना कुमार किसी काम से बाहर निकला था और सड़क पार कर रहा था, तभी अचानक तेज रफ्तार से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी. हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास के लोगों की मदद से उसे तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. हादसे की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवक की मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है और परिजनों के बीच चीख-पुकार मची है. वहीं, पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और वाहन व चालक की तलाश में जुट गयी है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने प्रशासन से सड़क पर स्पीड कंट्रोल के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है