बरौली. नगर पर्षद के सिसईं गांव के एक युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हिमाचल प्रदेश के शिमला में हो गयी. मृत युवक सिसई गांव का हरेन्द्र साह बताया गया है. परिजनों ने बताया कि गांव के कई लोग शिमला में रहते हैं और उन्हीं के साथ हरेन्द्र भी मजदूरी करने गया था. शनिवार को हरेन्द्र मजदूरी करके अपने कमरे पर आया और खाना खाकर सो गया. रात में उसके पेट में हल्का दर्द हुआ, तो वह डॉक्टर के पास जाकर दवाई लाया था. सुबह जब सारे लोग जगे और हरेन्द्र को जगाना चाहा तो नहीं जगा, डॉक्टर से दिखाया गया तो डॉक्टर ने उसकी मौत हो जाने की पुष्टि की. शिमला में रह कर वह कारपेंटर का काम करता था. उसकी मौत के बाद परिजन उसके शव मंगलवार को लेकर गांव आये जहां उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. हरेन्द्र को अभी दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. उसकी मौत से सिसई में सन्नाटा पसर गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है