गोपालगंज. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा गुरुवार को कमला राय महाविद्यालय परिसर में सकोरा अभियान के अंतर्गत पक्षियों के लिए अन्न और जल की व्यवस्था की गयी. गर्मी के मौसम में पक्षियों को राहत पहुंचाने के लिए विभिन्न स्थानों पर मिट्टी के पात्र (सकोरा) में दाना और पानी रखा गया. विभाग संयोजक अनीश कुमार ने बताया कि यह अभियान हर वर्ष गर्मियों में चलाया जाता है, ताकि लोगों में पर्यावरण और उसमें मौजूद जीव-जंतुओं के प्रति संवेदनशीलता और सहानुभूति विकसित की जा सके. प्राचार्य प्रो डॉ एचके पांडेय ने अभियान की सराहना करते हुए कहा कि यह अभियान अनुकरणीय है. मौके पर एसएफएस जिला संयोजक विवेक कुमार सूरज, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आकाश गोयल तथा रोहित जायसवाल आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है