22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिला सहभागिता, युवा नेतृत्व व संगठनात्मक कार्य संस्कृति पर अभाविप का रहेगा जोर

गोपालगंज. सोमवार को जिला परिषद सभागार में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सीवान विभाग की बैठक हुई.

गोपालगंज. सोमवार को जिला परिषद सभागार में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सीवान विभाग की बैठक हुई. इसमें गोपालगंज, सीवान, महाराजगंज के कार्यकर्ता शामिल हुए. बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित अभाविप उत्तर बिहार के प्रांत संगठन मंत्री राकेश मौर्य ने संगठनात्मक कार्य संस्कृति, महिला सहभागिता और युवा नेतृत्व के महत्व तथा एकजुट होकर कार्य करना पर विशेष बल दिया. कार्यक्रम की शुरुआत राकेश मौर्य, आरएसएस के जिला प्रचारक जीतेश जी, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. विवेकानंद तिवारी, विभाग प्रमुख प्रो. मनोज सिंह, विभाग संयोजक अनीश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन और स्वामी विवेकानंद और मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर की. प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नवीन सोलंकी ने परिषद गीत गाया. तीनों जिलों के जिला प्रमुख, संयोजक एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने क्षेत्रों की गतिविधि की रिपोर्ट प्रस्तुत की. रिपोर्ट के माध्यम से जमीनी हकीकत, चुनौतियों एवं आगामी कार्ययोजना पर चर्चा हुई. कार्यकर्ताओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए सुझाव रखे, जिन पर केंद्रीय रूप से विचार किया गया. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ. वरिष्ठ कार्यकर्ता सन्नी सिंह विकास, चंचल वर्णवाल, राकेश कुमार ने प्रांत संगठन मंत्री के अभाविप जिला कार्यालय पर स्वागत अभिनंदन किया. मौके पर मनोज गुप्ता, वेद प्रकाश चौहान, मंजीत राय, हिमांशु राय, रोहित जयसवाल, हरिओम राय, आकाश गोयल, प्रिंस सिंह, हर्षिता कुमारी, विवेक कुमार, अभिषेक सिंह, सूरज कुमार चंदन, विराट गुप्ता, प्रतीक मिश्रा, प्रगति ठाकुर, कविता ब्याहुत, रंजीत सिन्हा, आर्यन पाण्डेय, आदित्य सिंह, अंजली गुप्ता, पलक सिंह, संकेत, रितिक पड़ित, अंजली कुमारी, आदिति हर्ष, रोशनी उपाध्याय, संचल, अमित सिंह मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel