24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कल खुलेंगे सभी सरकारी स्कूल, योग संगम के रूप में मनेगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

गोपालगंज. 21 जून को 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले के सभी सरकारी स्कूल खुलेंगे. स्कूलों में योग दिवस को योग संगम के रूप में मनाया जायेगा.

गोपालगंज. 21 जून को 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले के सभी सरकारी स्कूल खुलेंगे. स्कूलों में योग दिवस को योग संगम के रूप में मनाया जायेगा. इसको लेकर शिक्षा विभाग की ओर से निर्देश जारी किया गया है. सर्वशिक्षा अभियान के डीपीओ राजन कुमार ने पत्र जारी कर बताया है कि सभी प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शनिवार को प्रातः 6:30 बजे से 7:45 बजे तक योग कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित करें. उन्होंने बताया कि इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग निर्धारित की गयी है. कार्यक्रम के दौरान आयुष मंत्रालय द्वारा निर्धारित कॉमन योग प्रोटोकॉल (सीवाइपी) का पालन अनिवार्य रूप से किया जायेगा, जो आइडीवाइ पोर्टल पर उपलब्ध है. सभी विद्यालयों को निर्देशित किया गया है कि इस आयोजन में अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिकाएं और अभिभावक भाग लें ताकि योग के प्रति जन-जागरूकता को बढ़ावा दिया जा सके. डीपीओ ने स्पष्ट किया है कि जो भी विद्यालय पंजीकरण अथवा आयोजन में लापरवाही करेंगे, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. इस दिशा में सभी बीइओ को आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने और सतत निगरानी करने का निर्देश दिया गया है.

विद्यालयों को ऑनलाइन करना होगा रजिस्ट्रेशन

प्रत्येक विद्यालय को इस योग कार्यक्रम के लिए अनिवार्य रूप से भारत सरकार के पोर्टल ttps://yoga.ayush.gov.in/yoga-sangam पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. जिन विद्यालयों द्वारा निर्धारित पोर्टल पर पंजीकरण नहीं किया जायेगा, उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद विद्यालयों को भाग लेने वाले छात्र, शिक्षक एवं अभिभावकों की संख्या, फोटो व वीडियो सहित वांछित प्रतिवेदन निर्धारित प्रपत्र में 21 जून को ही दोपहर 2:00 बजे तक जिला कार्यालय के ईमेल अथवा व्हाट्सऐप पर भेजना अनिवार्य किया गया है. योग दिवस से संबंधित प्रचार-प्रसार एवं उपयोगी सामग्री भारत सरकार द्वारा दिये गये लिंक https://drive.google.com/ drive/u/0/folders/ FiRmU2qPHn0mjxGQvUYPJIX3BtloBliMe से डाउनलोड की जा सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel