23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

“लालू यादव परिवार को सेट करने में लगे रहे, हमारी सरकार बनी तो बाढ़ मुक्त होगा बिहार”, गोपालगंज में बोले गृहमंत्री शाह

Amit Shah Visits Bihar: गृहमंत्री अमित शाह ने आज गोपालगंज में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने मोदी सरकार के विकास कार्यों को गिनाया. साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में फिर से एनडीए को जीताने की अपील की. साथ ही राजद सुप्रीमो लालू यादव पर निशाना साधा. पढे़ं पूरी खबर…

Amit Shah Visits Bihar:  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं. इसके तहत वे आज दोपहर गोपालगंज पहुंचे, जहां उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित किया. जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने सबसे पहले लोगों को हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं दी. इसके बाद उन्होंने कहा कि बिहार की भूमि, चाहे देश की स्वतंत्रता का आंदोलन हो या जयप्रकाश नारायण का आंदोलन हो, हमेशा इस भूमि ने देश को रास्ता दिखाने का काम किया है. उन्होंने कहा, “बिहार को तय करना है कि लालू-राबड़ी के जंगलराज की ओर जाना है या मोदी-नीतीश के विकास की राह पर जाना है. बिहार की जनता ने पीएम मोदी की झोली को कमल के फूल से भरने का काम किया है.” 

कांग्रेस पर भी साधा निशाना

गृहमंत्री शाह ने आगे कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “जो काम कांग्रेस 65 सालों में नहीं कर पाई, वो मोदी सरकार ने 10 साल में किया है. NDA की पांच साल और सरकार बनाइए. अगर फिर से हमारी सरकार बनती है तो हम बिहार को बाढ़ से मुक्त करा देंगे.”

लालू यादव ने अपने परिवार को सेट किया

केंद्रीय गृहमंत्री ने आगे कहा, “हमने एक करोड़ 60 लाख घरों में जल पहुंचाया. डेढ़ करोड़ टॉयलेट बनाए. 9 करोड़ लोगों को हर महीने 5 किलो राशन दिया. 40 लाख घर बनाए. वहीं लालू राज ने क्या दिया- अपहरण, फिरौती, हत्या. इतने घोटाले किए, इन्हें शर्म नहीं आती. अलकतरा घोटाला, मिट्टी घोटाला. गौ माता का चारा भू लालू यादव ने खाया. लालू यादव ने बस एक ही काम किया, अपने परिवार को सेट करने का. उनके दोनों बेटे सीएम बनना चाहते हैं. बेटी को सांसद बनाया. पत्नी पूर्व सीएम हैं. दोनों साले भी मंत्री रहे, लेकिन उन्होंने युवाओं को सेट करने का कोई काम नहीं किया. ये काम मोदी सरकार ने किया.”

ALSO READ: फर्जी इंस्पेक्टर बनकर कर रहा था वसूली, इसी बीच पहुंच गए असली पुलिसवाले, मच गया हड़कंप

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel