बरौली. थाना क्षेत्र के बखरौर बाजार पर सुबह सड़क हादसा हो गया, जिसमें ड्यूटी पर जा रहे एक बुजुर्ग कारपेंटर की मौत हो गयी. मृत कारपेंटर थाना क्षेत्र के पिपरहियां गांव के स्व. मथुरा शर्मा का पुत्र शंभु शर्मा बताया गया है. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार अपनी ड्यूटी पर शंभु शर्मा साइकिल से जा रहे थे. वे बखरौर बाजार पर पहुंचे थे, तभी पीछे से आ रहे एक अनियंत्रित वाहन ने उनको ठोकर मार दी. ठाेकर से बुजुर्ग काफी दूर जाकर गिरे. वहीं ठोकर के बाद वाहन सीवान की ओर भाग गया. लोगों ने घायल को तत्काल प्राथमिक इलाज कराया, लेकिन स्थित गंभीर देख कर नजदीक सीवान होने के कारण उसे सीवान इलाज के लिए भेजा गया लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. मालूम हो कि बखरौर बाजार पर अक्सर इस तरह के हादसे होते हैं और इन हादसों में अब तक एक दर्जन से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. इस बाजार की भौगोलिक बनावट ऐसी दुर्घटनाओं का कारण बन रही है. यहां सड़क गोलाई में घुमावदार है और मोड़ की दूसरी ओर देख पाना संभव नहीं होता है. इसलिए यहां अक्सर दुर्घटनायें होती हैं जिनमें दर्जनों जान जा चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है