उचकागांव. थाना क्षेत्र के दहीभाता पंचमुखी मोड़ के समीप पहले से घात लगाये कुछ लोगों ने पूर्व में किये गये केस को नहीं उठाने पर 68 वर्षीय वृद्ध सीताराम यादव को रास्ते में घेर कर बेरहमी से पिटाई की. पीड़ित ने पुलिस को दी अपनी तहरीर में आरोप लगाया है कि सुबह वह अपने घर से धान का बीज खरीदने के लिए जा रहे थे. इस दौरान आरोपितों ने उनकी जेब में रखे 25 सौ नकद भी निकाल लिये. वहीं मारपीट भी की गयी. घायल वृद्ध का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उचकागांव में कराया गया. मामले में घायल सीताराम यादव के आवेदन पर दहीभाता गांव के संजय किशोर सहित चार लोगों को आरोपित करते हुए प्राथमिकी करायी गयी है. पुलिस मामले में जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है