24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोपालगंज से गुजरात जाकर दामाद को मार डाला, प्रेम विवाह का खौफनाक अंत, जमकर हुआ बवाल

Bihar: गुजरात के राजकोट में प्रेम विवाह करने वाले युवक की उसकी पत्नी के परिजनों ने बेरहमी से हत्या कर दी. बेटी की शादी से नाराज पिता रिश्तेदारों के साथ पहुंचा और दामाद को मारकर शव छत से लटका दिया.

Bihar: बेटी की शादी से नाराज पिता ने अपने रिश्तेदारों के साथ गुजरात पहुंचकर उसके पति को छलपूर्वक मार डाला. हत्या के बाद शव को छत से लटकाकर भाग निकले. सब्जी लेकर जब उसकी पत्नी लौटी तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. घटना की सूचना पर गुजरात पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद उसकी पत्नी के साथ गांव भेज दिया.

2024 में भागकर की थी शादी

मृतक कटेया थाने के बनकटिया गांव के रहने वाले विजयमल गोंड का पुत्र राहुल गोंड (21 वर्ष) था. घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि राहुल गोंड का भोरे थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव के रहने वाले मुन्ना यादव की पुत्री अमीषा यादव से प्यार था. अक्तूबर 2024 में दोनों घर छोड़कर भागकर शादी कर लिए. शादी के बाद दोनों गुजरात के राजकोट जिले के सापढ़ थाना क्षेत्र के रिपरिया में एजेड कंपनी में काम कर रहे थे.

Image 208
शव गांव में पहुंचते ही चीत्कार में डूबे परिजन

ऐसे दिया घटना को अंजाम

14 जून को अमीषा यादव के पिता मुन्ना यादव, बनकटिया के धर्मदेव यादव की पत्नी मीना देवी और उसका बेटा अनजय यादव पहुंचे. तीनों ने कहा कि जब शादी कर लिए हो तो अब हम लोगों को क्या करना है, अब रिश्तेदार बनकर रहेंगे. तीनों रात में वहीं रुकने की बात कहे. उसके बाद अमीषा सब्जी लेने चली गई.

लौटकर आयी तो देखा कि राहुल को मारकर ये लोग छत से लटका दिए थे. उसके बाद पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच कर शव को घर भिजवाया. शव गांव में पहुंचते ही ग्रामीण, उसकी पत्नी अमीषा यादव के बयान सुनने के बाद उग्र हो गये.

शव को उसके रिश्तेदार के दरवाजे पर रखकर गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गये. उधर, घटना की सूचना मिलने के बाद कटेया थानाध्यक्ष रजनीश प्रकाश पांडेय पुलिस बल के साथ पहुंचे. पुलिस और ग्रामीणों में कई बार नोकझोंक भी हुई. पुलिस ने 11 घंटे मशक्कत करने के बाद किसी तरह भरोसा दिलाकर शव का अंतिम संस्कार मंगलवार की दोपहर 11.30 बजे कराने में सफलता पाई.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

इसे भी पढ़ें: पूर्णिया-किशनगंज के रास्ते बिहार में मानसून की एंट्री, 18 जिलों में भयंकर बारिश का अलर्ट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel