24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीपीएसी की 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) परीक्षा के लिए निःशुल्क कोचिंग के लिए करें आवेदन

गोपालगंज. अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित राज्य अल्पसंख्यक कोचिंग योजना के तहत फ्री कोचिंग का इंतजाम है.

गोपालगंज. अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित राज्य अल्पसंख्यक कोचिंग योजना के तहत फ्री कोचिंग का इंतजाम है. मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय, पटना की देखरेख में हज भवन, पटना में आयोजित होने वाले बीपीएससी 71वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा की निःशुल्क गैर-आवासीय कोचिंग एवं मार्गदर्शन कार्यक्रम के लिए अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन, बौद्ध एवं पारसी) के पात्र अभ्यर्थियों से ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं. जिले के इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी दिनांक 12 जुलाई तक जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में अपना ऑफलाइन आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं. यह कोचिंग कार्यक्रम अल्पसंख्यक बालक छात्रावास में संचालित होगी. जिन अभ्यर्थियों ने पूर्व में संघ लोक सेवा आयोग, बिहार लोक सेवा आयोग या अन्य राज्य लोक सेवा आयोगों की प्रारंभिक, मुख्य या साक्षात्कार परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की है, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी. प्रवेश परीक्षा का पाठ्यक्रम एवं स्तर बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के अनुरूप ही होगा. प्रवेश परीक्षा दिनांक 14 जुलाई 2025 को आयोजित की जायेगी. परिणाम की घोषणा 18 जुलाई 2025 को अपराह्न 04:00 बजे नामांकन की तिथि 20 एवं 21 जुलाई 2025

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel