गोपालगंज. जिले के प्लस टू स्कूलों में अब नये प्रधानाध्यापक मिल जायेंगे. आज से 26 जुलाई के बीच ये नये प्रधानाध्यापक स्कूलों में योगदान कर लेंगे.
रविवार को जिला शिक्षा कार्यालय में इन्हें औपबंधिक नियुक्ति पत्र, विद्यालय पदस्थापन पत्र एवं प्रारूप योगदान प्रपत्र दिया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी योगेश कुमार ने सभी नवचयनित हेडमास्टर्स को नियुक्ति पत्र देते हुए नये कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि नये स्थायी हेडमास्टर्स के मिलने से स्कूलों के शैक्षणिक माहौल में सकारात्मक बदलाव होगा. हेडमास्टर्स से भी कहा कि आप सभी शिक्षकों के समन्वय से बच्चों के शैक्षणिक विकास पर विशेष ध्यान देंगे. योगदान के संबंध में डीइओ ने कहा कि हेडमास्टर के रूप में चयनित वे शिक्षक जो पहले से बीएलओ हैं, वे मतदाता पुनरीक्षण का कार्य जारी रखेंगे. वहीं अन्य हेडमास्टर्स से कहा कि नये विद्यालय में जाने पर वहां के जो शिक्षक बीएलओ का कार्य कर रहे हैं, उन्हें आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे. मौके पर स्थापना संभाग के सौरभ सुमन, सौरभ कुमार तिवारी, पंकज चौहान, मनोहर कुमार, सूरज पाल, लिपिक मनोज कुमार तिवारी, श्याम बाबू प्रसाद, प्रीतम कुमार आदि मौजूद रहे.11 जुलाई को हुआ था स्कूल का आवंटन
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा राज्य भर में हाइस्कूल और प्लस टू विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के 6061 पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा आयोजित की गयी थी. इस परीक्षा में कुल 5971 अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये थे. इसके बाद दिसंबर 2024 में सफल अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग करायी गयी, जिसमें 5731 अभ्यर्थियों के दस्तावेज वैध पाये गये. इसके बाद जुलाई के पहले सप्ताह में विभाग ने इन अभ्यर्थियों से मनपसंद प्रखंडों का विकल्प मांगा था. चार से सात जुलाई के बीच अभ्यर्थियों ने पांच-पांच प्रखंडों का विकल्प भरकर जमा किया. उन्हीं विकल्पों के आधार पर शिक्षा विभाग ने 11 जुलाई को विद्यालयों का आवंटन किया गया था. गोपालगंज में कुल 246 प्लस टू स्कूल हैं, जिसमें 183 विद्यालयों में नये हेडमास्टर मिले हैं, जिसमें से 167 हेडमास्टर्स को नियुक्ति पत्र दे दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है