पंचदेवरी. पंचदेवरी बाजार का मुख्य चौराहा इन दिनों तालाब बन गया है. बारिश होते ही बाजार की रौनक चली जा रही है. चौराहे पर करीब 50 मीटर तक जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है. राहगीरों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. बताया जा रहा है कि बाजार में सड़क के दोनों तरफ बना नाला जाम हो गया है. जिसके कारण पानी की निकासी नहीं हो पा रही है. राहगीरों के साथ-साथ बाजार के व्यवसायियों को भी परेशानी हो रही है. इधर, पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण चौराहे की स्थिति और खराब हो गयी है. सड़क पर पानी जमा हो गया है. लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. विभागीय रिकॉर्ड के मुताबिक बाजार में नाले का निर्माण हुआ है. लेकिन, उससे पानी की निकासी नहीं हो पा रही है. बाजार में इस बात की चर्चा है कि कुछ व्यवसायियों द्वारा अपनी दुकान व नाले के आगे सुविधा के अनुसार मिट्टी भर ली गयी है. जिसके कारण नाला जाम हो गया है. कुछ फुटकर दुकानदार भी अपनी सुविधा के अनुसार नाले को जाम कर दिया है. अतिक्रमण के कारण ही बाजार में नाले की स्थिति बदहाल होने की बात कही जा रही है. नाले की पुनः सफाई कराकर उसे अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग लोगों द्वारा की जा रही है. पंचदेवरी बाजार व उसके आस-पास के क्षेत्र के लोगों का कहना है कि सिर्फ नाले की सफाई ही इस समस्या का समाधान नहीं है. सफाई के बाद बाजार के व्यवसायियों को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी. नाले को अवरुद्ध नहीं करना होगा. मिट्टी भरकर सड़क से नाले का लेवल ऊंचा कर दिया जा रहा है, जिसके कारण पानी सड़क से नाले में नहीं जा पाता है और बार-बार यह समस्या उत्पन्न होती है. लोगों की मांग है कि नाले को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाये तथा अवरुद्ध करने वालों पर कार्रवाई की जाये. इस संबंध में सीओ तरुण कुमार रंजन ने बताया कि चौराहे पर हो रहे जलजमाव के जिम्मेदार बाजार के लोग ही हैं. नाले को उन्हीं लोगों द्वारा अवरुद्ध किया गया है. आसान उपाय यही है कि संबंधित विभाग के सहयोग से स्थानीय जनप्रतिनिधि नाले की सफाई कराएं और बाजार के लोग भी अपना दायित्व समझें. यदि अतिक्रमणवाद चला, तो नाले के साथ-साथ सड़क की जमीन की भी पैमाइश होगी. इसमें कई लोग अतिक्रमणवाद के दायरे में आयेंगे और परेशानी बढ़ जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है