बरौली. प्रखंड की सोनबरसा पंचायत के सलोना गांव के बथानी टोला के 23 वर्षीय एक युवक की मौत दुबई में हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. युवक सलोना गांव के उपेंद्र साह का पुत्र जीत कुमार साह है, जो करीब दो माह पहले दुबई गया था और वहां पेंटर का काम करता था. घटना के संबंध में बताया गया है कि जीत कुमार साह 14 जुलाई को दुबई के शोभा कंपनी के लिए पेंटिंग का काम कर रहा था. वह बिल्डिंग की दीवार को सेफ्टी चेन के सहारे लटक कर पेंट कर रहा था, तभी उसकी सेफ्टी बेल्ट टूट गया और वह नीचे गिर पड़ा. नीचे गिरते ही कंपनी के स्टाफ तथा अन्य मजदूरों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों के अथक प्रयास के बाद भी उसकी जिंदगी नहीं बच सकी. कंपनी वालों ने जीत कुमार साह की मौत की सूचना परिजनों को दी, तो चीत्कार मच गया. जीत कुमार 17 मई को दुबई गया था और अभी दो माह पूरे होने से पहले ही उसकी मौत की सूचना आ गयी. जीत कुमार की शादी करीब तीन वर्ष पहले सुंदरी देवी से हुई थी तथा दोनों को पलक कुमारी नाम की एक दो वर्षीय बेटी भी है. पति की मौत से सुंदरी देवी की दुनिया हीं उजड़ गयी. फिलहाल सलोना बथानी टोला में चीत्कार तथा रह-रहकर आ रही सिसकियों की आवाज से माहौल गमजदा है और परिजनों को जीत कुमार के शव का इंतजार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है